केनरा बैंक ने 2,000 करोड़ रुपए जुटाए

इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने बेसल ।।। के अनुरूप अतिरिक्त टियर । (एटी-।), सीरीज ।। बॉण्ड में 7.99 प्रतिशत प्रतिवर्ष की कूपन दर से 2,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

एटी-। बॉण्ड जारी करने के लिए 2,000 करोड़ रुपए के लिए 7.99 प्रतिशत की कटऑफ जुलाई 2022 के दौरान बैंक के पिछले एटी-। जारी करने के लिए 8.24 प्रतिशत की कटऑफ से 25 बीपीएस कम है।

इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 500 करोड़ रुपए के बेस इश्यू साइज और 1,500 करोड़ रुपए के ग्रीन शू ऑप्शन के मुकाबले 5,825 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगाई गई।

उक्त अतिरिक्त टियर । बॉण्ड प्रकृति में स्थायी हैं। हालांकि, इसे जारीकर्ता द्वारा पांचवीं वर्षगांठ के बाद आवंटन की तारीख या उसके बाद किसी भी वर्षगांठ की तारीख से वापस लिया जा सकता है।

क्रिसिल लिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड द्वारा बैंक के एटी-। बॉण्ड को ‘एए+/स्थिर’ का दर्जा दिया गया है।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, वर्तमान जारी करने सहित, बैंक ने 4,000 करोड़ रुपए के बेसल ।।। अनुपालन अतिरिक्त टियर । बॉण्ड और 2,000 करोड़ रुपए के बेसल ।।। अनुपालन टियर ।। बॉण्ड जुटाए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat