बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है।
बता दें कि शिवकुमार अभी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगमन से संबंधित तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्होंने ईडी के समन के समय को लेकर सवाल उठाया है।
शिवकुमार ने ट्वीट कर बताया कि भारत जोड़ो यात्रा और जारी विधानसभा सत्र के बीच उन्हें फिर से ईडी के सामने पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।
उन्होंने कहा कि वे जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस समन के समय और उन्हें ‘परेशान’ किया जा रहा है, वह संवैधानिक और राजनीतिक कर्तव्यों के निर्वहन के रास्ते में आ रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगमन से संबंधित तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें अगस्त में दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दी थी।