रायचूर/दक्षिण भारत। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। जो वोट देने के योग्य हैं, उन्हें चुनाव में भाग लेना चाहिए।’
क्या वे फिर चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे एक बार फिर से चुनाव लड़ना है या नहीं, यह पार्टी के आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।’
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेताओं के उन आरोपों की आलोचना की, जिनमें राज्य कांग्रेस के नेताओं के कथित भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने के बारे में कहा गया था।