कर्नाटकः प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के एक आरोपी का भाई गिरफ्तार

दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने कहा कि हत्या के मामले में आरोपी शफीक के छोटे भाई सफरीद को गिरफ्तार किया गया है


सुलिया/दक्षिण भारत। प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के एक आरोपी के भाई को रविवार को यहां सुलिया में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने कहा कि हत्या के मामले में आरोपी शफीक के छोटे भाई सफरीद को गिरफ्तार किया गया है।

बेल्लारे के एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत राय ने शिकायत की थी कि सफरीद ने उसे फोन किया था। इस दौरान उसे गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

सफरीद एसडीपीआई कार्यकर्ता बताया गया है। सूत्रों ने कहा कि उसके पिता इब्राहिम दिवंगत नेत्तारू के पोल्ट्री फार्म में सफाई का काम करते थे।

शनिवार को जब राय अपनी शिकायत दर्ज कराने गए तो 100 से अधिक हिंदू कार्यकर्ता थाने के पास जमा हो गए थे, जिससे कुछ समय के लिए वहां तनाव व्याप्त हो गया था।

बता दें कि भाजपा युवा विंग के नेता प्रवीण नेत्तारू की 26 जुलाई को बेल्लारे में उनकी पोल्ट्री दुकान के पास बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat