मेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेंगलूरु नगर निगम (एमसीसी) के महापौर और उप-महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव 9 सितंबर को होना है।
इस पार्टी की ओर से महापौर पद के लिए जयानंद अंचन और उप-महापौर पद के लिए पूर्णिमा उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
बता दें कि जयानंद अंचन कादरी पड़वु (वार्ड नं.) का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, पूर्णिमा एमसीसी के सेंट्रल मार्केट (वार्ड नं. 41) से पार्षद हैं।
घोषणा के अनुसार, इस बार महापौर का पद सामान्य श्रेणी के लिए, जबकि उप-महापौर का पद पिछड़ा वर्ग महिला प्रतिनिधि के लिए है।
चुनाव प्रक्रिया का समय शुक्रवार दोपहर 12 बजे से बताया गया है।