कर्नाटक सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतनमान में संशोधन के लिए अक्टूबर में 7वें वेतन आयोग का गठनः बोम्मई

मुख्यमंत्री ने ए और बी कैटेगरी के कर्मचारियों को पुण्यकोटि दत्तू योजना के तहत गायों को गोद लेने के लिए कहा


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को राज्य में सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन के लिए इस साल अक्टूबर में सातवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है।

बोम्मई राज्य सचिवालय के बैंक्वेट हॉल में पहले राज्य स्तरीय राज्य सरकार कर्मचारी दिवस और राज्य स्तरीय सर्वाेत्तम सेवा पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने ए और बी कैटेगरी के कर्मचारियों को पुण्यकोटि दत्तू योजना के तहत गायों को गोद लेने के लिए कहा, जो सरकार की ओर से एक मवेशी गोद लेने की योजना है, जिसमें 11,000 रुपए का वार्षिक अनुदान दिया जाता है।

उन्होंने 30 कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए ‘सर्वाेत्तम सेवा’ पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत 50,000 रुपए दिए जाते हैं।

कार्यक्रम में मंत्री आर अशोक, समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी, मुख्य सचिव वंदिता शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

About The Author: Dakshin Bharat