चेन्नई/दक्षिण भारत। अन्नाद्रमुक नेता ईके पलानीस्वामी ने कहा कि संपत्ति कर और बिजली दरों में बढ़ोतरी द्रमुक शासन की उपलब्धियां हैं।
उन्होंने त्रिची में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए द्रमुक पर निशाना साधा, ‘हम यह नहीं कह रहे हैं कि उनके लिए स्मारक हॉल नहीं बनाना चाहते, जो मुख्यमंत्री थे। लेकिन, क्या मरीना में 80 करोड़ रुपए में स्मारक बनाना जरूरी है, जब पर्याप्त धन नहीं है? इसके बजाय, हम तमिलनाडु के 6.5 करोड़ लोगों के लिए 80 करोड़ रुपए में पेन खरीद सकते हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक के सत्ता संभालने के 15 महीने बाद लोग पूछ रहे हैं कि इस पार्टी ने क्या किया। सरकार ऐसी कोई योजना नहीं लेकर आई, जिससे लोगों को लाभ हो और न ही कोई योजना क्रियान्वित की गई।
उन्होंने कहा कि द्रमुक ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, जिसमें प्रति गैस सिलेंडर पर 100 रुपए की सब्सिडी और शिक्षा ऋण को माफ करना शामिल है।