चेन्नई और मैसूरु के बीच वाया बेंगलूरु: वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सफल

ट्रायल स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 7 नवंबर को सुबह 05.50 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना हुई


चेन्नई/दक्षिण भारत। वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं रेक का ट्रायल रन सोमवार को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से केएसआर बेंगलूरु होते हुए मैसूरु तक सफलतापूर्वक किया गया।

ट्रेन के संचालन दल को इसके सेट, रूट, सिग्नल और अन्य सुरक्षा मानकों, जैसे लेवल क्रॉसिंग गेट्स, ब्लॉक वर्किंग आदि से परिचित कराने और ट्रेन की आंतरिक तथा विभिन्न तकनीकी विशेषताओं के बारे में ऑनबोर्ड कोच रखरखाव दल को भी परिचित कराने के लिए ट्रायल रन आयोजित किया गया।

ट्रायल स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 7 नवंबर को सुबह 05.50 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना हुई और काटपाडी और केएसआर बेंगलूरु में स्टॉपेज के साथ 12.30 बजे मैसूरु पहुंची।

वापसी में ट्रायल रन स्पेशल दोपहर 1.05 बजे मैसूरु जंक्शन से रवाना हुई और रात 7.35 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंची।

दक्षिण पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक, चेन्नई, बेंगलूरु और मैसूरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण और दक्षिण पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी ट्रायल रन पर थे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 

About The Author: Dakshin Bharat