बीईएल ने मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्रा.लि. के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मोटोरोला सॉल्यूशंस सार्वजनिक सेफ्टी और उद्यम सुरक्षा के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ब्रॉडबैंड, पुश-टू-टॉक सेवा के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बीईएल और मोटोरोला की पूरक शक्तियों और क्षमताओं का लाभ उठाना है। यह बीईएल और मोटोरोला को पेशेवर मोबाइल रेडियो सेगमेंट के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा, ताकि वे अपनी टीमों को मोटोरोला वेव पीटीएक्स, एक पुश-टू-टॉक (पीटीटी) सेवा का उपयोग करके अधिक स्पीड और दक्षता से जोड़ सकें।

वेव पीटीएक्स नेटवर्क स्वतंत्र मल्टीमीडिया संचार सेवा है, जो बिना किसी सीमा के एक बटन के पुश पर क्रॉस-फ़ंक्शनल टीमों को तुरंत जोड़ती है।

बीईएल के निदेशक (आर एंड डी) मनोज जैन और मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि रामचंद्रन ने डिफेक्सपो 2022 में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।

इस अवसर पर बीईएल के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार, बीईएल-पंचकूला की महाप्रबंधक प्रभा गोयल और बीईएल तथा मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्रा.लि. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि मोटोरोला सॉल्यूशंस सार्वजनिक सेफ्टी और उद्यम सुरक्षा के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। यह लैंड मोबाइल रेडियो संचार, वीडियो सिक्योरिटी और एक्सेस कंट्रोल समेत अनेक तकनीकों के लिए जानी जाती है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत नवरत्न डीपीएसयू है, जिसे भारतीय रक्षा सेवाओं की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 1954 में बेंगलूरु में स्थापित किया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat