कर्नाटक चुनाव: उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी में जद (एस)

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत/भाषा। जद (एस) कर्नाटक में करीब छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए तैयार है। वह ऐसा करने वाली राज्य की पहली पार्टी होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल बजाते हुए मंगलवार को ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ का भी आगाज करेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा, ‘कुमारस्वामी कल कोलार जिले के मुलबगल शहर में राज्य भर से 90 से 100 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेंगे। ये उम्मीदवार निश्चित तौर पर जीतेंगे और हमें उन पर बहुत विश्वास है।’

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी कोलार जिले के कुरुदुमाले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, ‘यात्रा’ का आगाज करेंगे और मुलबगल जाएंगे, जहां दोपहर को वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यात्रा पहले चरण में 35 से 36 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और छह दिसंबर को बेंगलूरु के उपनगर अनेकल में एक जनसभा के साथ संपन्न होगी।

सूत्रों ने बताया कि दिसंबर के मध्य में दूसरे चरण की यात्रा इतने ही निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी।

जद(एस) के एक पदाधिकारी ने कहा कि पांच झांकियों के साथ ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ यह दिखाएगी कि पार्टी सत्ता में आने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि/सिंचाई, आवास और रोजगार (युवा एवं महिला सशक्तिकरण) के क्षेत्रों में क्या करेगी।

यात्रा में एक प्रतिक्रिया वाहन (जनता मित्र) भी शामिल होगा, जहां लोग सरकार से अपनी उम्मीदों पर विचार साझा कर सकते हैं। लोग क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद अपने मोबाइल फोन पर फॉर्म में अपने विचार साझा कर सकते हैं।

यात्रा में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन के साथ ‘विंटेज डिजाइन’ का एक अन्य वाहन भी होगा। इस स्क्रीन पर पूर्ववर्ती जद(एस) सरकारों की उपलब्धियों पर वीडियो और ऑडियो दिखाए जाएंगे और लघु एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के साथ ही पार्टी नेताओं के योगदान को दिखाया जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat