कर्नाटक: सरकारी पीयू कॉलेज विद्यार्थियों के लिए मुफ्त सीईटी, नीट कोचिंग कक्षाएं

कर्नाटक के हर जिले की जिला पंचायतों के सहयोग से नवंबर में निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू होंगी


उडुपी/दक्षिण भारत। कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी बोर्ड ने राज्य के सरकारी कॉलेजों के सेकंड पीयू विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त सीईटी और नीट कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के हर जिले की जिला पंचायतों के सहयोग से नवंबर में निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू होंगी।

कक्षाएं तालुक स्तर पर आयोजित की जाएंगी और हर विद्यार्थी को इन परीक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इन कक्षाओं के संचालन के लिए कुछ कॉलेजों का चयन किया गया है।

इसके लिए हर सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य के पास निशुल्क कक्षाएं प्रदान करने वाले महाविद्यालयों की सूची होगी। इच्छुक विद्यार्थी सूची का अवलोकन कर उसके अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं।
 

About The Author: Dakshin Bharat