कर्नाटक: मेंगलूरु हवाईअड्डे के लिए फिर से बस सेवा शुरू करेगा केएसआरटीसी

केएसआरटीसी सूत्रों ने बताया कि उडुपी के मणिपाल से एक अन्य बस कावूर होते हुए हवाईअड्डे के लिए रवाना होगी


मेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) गुरुवार से यहां बेजई टर्मिनस से मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) के लिए बस सेवा फिर से शुरू करेगा।

केएसआरटीसी सूत्रों ने बताया कि उडुपी के मणिपाल से एक अन्य बस कावूर होते हुए हवाईअड्डे के लिए रवाना होगी।

कुछ साल पहले संचालित सेवाओं को इस आधार पर निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि पर्याप्त राजस्व नहीं मिल रहा था। यात्रियों के अनुरोध के बाद राज्य के परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु के निर्देश पर बस सेवा फिर से शुरू की जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि सेवाओं के संचालन के लिए मैसूरु से चार वोल्वो बसें यहां लाई गई हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुमति का इंतजार है।

सुबह की बस लालबाग, कुंटिकन-कवूर मार्ग पर 6.30 बजे सेवा शुरू करेगी। इसका किराया 100 रुपए निर्धारित किया गया है। मणिपाल से एमआईए की सेवा का किराया 300 रुपए तय किया गया है। हवाईअड्डे के यात्रियों के अलावा अन्य यात्री भी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
 

About The Author: Dakshin Bharat