केनरा बैंक ने हिंदी दिवस समारोह मनाया

हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने प्रबंध निदेशक और सीईओ एलवी प्रभाकर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया। इस अवसर पर यांत्रिक प्रणाली क्षेत्र, यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी) बेंगलूरु के उप निदेशक व प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम में बैंक के कार्यकारी निदेशक देबाशीष मुखर्जी, के सत्यनारायण राजू, ब्रज मोहन शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, बैंक के सभी विंग प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यकारी निदेशक देबाशीष मुखर्जी द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन की शपथ दिलाई गई। हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह संपन्न हुआ।

About The Author: Dakshin Bharat