दक्षिण रेलवे: इन 8 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क में बढ़ोतरी

यह फैसला वास्तविक यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ से बचने के लिए किया गया है


चेन्नई/दक्षिण भारत। दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर 1 अक्टूबर से अगले साल 31 जनवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए करने का फैसला किया है।

ये स्टेशन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम, काटपाडी, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लुर और आवडी हैं।

रेलवे ने कहा कि यह फैसला वास्तविक यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ से बचने के लिए किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat