बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि वे इस सप्ताह नई दिल्ली यात्रा के दौरान भाजपा आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे।
बता दें कि बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार के इस महीने के आखिर या अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना जताई जा रही है।
चूंकि बोम्मई के मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों रमेश जरकीहोली और केएस ईश्वरप्पा ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, मंत्री उमेश कट्टी का निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री बोम्मई वर्तमान में वित्त और बेंगलूरु विकास के साथ कई बड़े विभाग संभाल रहे हैं।