नई दिल्ली/भाषा। ब्रिटेन की ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी नई टाइगर 900′ मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में पेश की है। इसकी शोरूम कीमत 13.7 लाख से 15.7 लाख रुपए के बीच है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 900 सीसी का इंजन है। साथ ही इसी श्रृंखला की पिछली मोटरसाइकिलों से हल्की है। बयान के मुताबिक टाइगर 900 जीटी की शोरूम की कीमत 13.7 लाख रुपए, रैली की 14.35 लाख रुपए और रैली-प्रो की कीमत 15.5 लाख रुपए है।
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख शोएब फारुक ने कहा देश के प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में ट्रायम्फ की अच्छी पकड़ है। इस नई पेशकश से हमें बाजार में स्थिति और मजबूत करने की उम्मीद है।