तीन दिसंबर से बढ़ेंगी वोडाफोन-आइडिया की सेवाओं की दरें

तीन दिसंबर से बढ़ेंगी वोडाफोन-आइडिया की सेवाओं की दरें

वोडाफोन आइडिया

नई दिल्ली/भाषा। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया तीन दिसंबर से मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की।

कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की। आकलन के हिसाब से नए प्लान पहले की तुलना में 42 प्रतिशत तक महंगे हैं।

कंपनी ने कहा, देश की शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड आज (रविवार को) प्रीपेड सेवाओं के लिए नए प्लान/दरों की घोषणा करती है। नए प्लान देशभर में तीन दिसंबर, 2019 से उपलब्ध हो जाएंगे।

About The Author: Dakshin Bharat