नई दिल्ली/(भाषा)। सैमसंग की प्रीमियम ‘एस सीरीज’ का नया स्मार्टफोन एस10 प्लस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। हालांकि, इसके लिए लोगों को 1.18 लाख रुपए तक जेब ढीली करनी पड़ेगी। सैमसंग एस 10 प्लस की बिक्री भारत में आठ मार्च से शुरू हो रही है। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में तीन मॉडल – गैलेक्सी एस 10 प्लस, गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 ई- पेश किया था। सैमसंग के ये स्मार्टफोन एपल को टक्कर देंगे।
सैमसंग ने बयान में कहा कि गैलेक्सी एस 10 प्लस तीन स्टोरेज क्षमताओं 1 टीबी (टेराबाइट), 512 जीबी और 128 जीबी में मौजूद होगा। इनकी कीमत क्रमश : 1 लाख 17 हजार 900 रुपए, 91,900 रुपए और 73,900 रुपए होगी।
कंपनी ने कहा कि इन नए फोनों में सिनेमैटिक इनफिनिटी – ओ डिस्प्ले , बेहतर कैमरा और डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी तमाम खूबियां दी गई हैं। हालांकि, सैमसंग ने यह नहीं बताया है कि वह अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी फोल्ड’ को कब भारतीय बाजार में उतारेगा। 5 जी से लैस यह फोन अप्रैल महीने के अंत से अमेरिका में मिलने लगेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,980 डॉलर है।
सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी एस 10 स्मार्टफोन 512 जीबी मॉडल (84,900 रुपये) और 128 जीबी मॉडल (66,900 रुपये) में आएगा। वहीं, एस 10 ई सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और उसकी कीमत 55,900 रुपए होगी। स्मार्टफोन बाजार शोध कंपनी काउंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार (30,000 रुपए से ऊपर) में 2018 में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस श्रेणी में 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर है।
इस श्रेणी में चीन की कंपनी वनप्लस उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। दिसंबर तिमाही में वन प्लस 36 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहा। 2018 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत रही। प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में एपल की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत है।