व्हॉट्सएप को सरकार की दो टूक, भारत में काम करना है तो फर्जी मैसेज पर कसो नकेल

व्हॉट्सएप को सरकार की दो टूक, भारत में काम करना है तो फर्जी मैसेज पर कसो नकेल

सोशल मीडिया सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने व्हॉट्सएप को मंगलवार को सख्ती से कहा कि उसे यदि भारत में काम करना है तो इसके लिए स्थानीय कंपनी बनानी होगी तथा इस एप पर किसी फर्जी संदेश के स्रोत का पता लगाने का तकनीकी समाधान तलाशना होगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने व्हॉट्सएप प्रमुख क्रिस डेनियल्स के साथ बैठक के बाद कहा कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इस संदेश आदान-प्रदान एप ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की कहानी में उल्लेखनीय योगदान किया है लेकिन उसे भीड़ के हमले तथा प्रतिशोध के लिए अश्लील तस्वीरें प्रेषित करने जैसे कृत्यों से निपटने के समाधान तलाशने होंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल में देश में कुछ स्थानों पर व्हॉट्सएप पर अफवाह से जुटी भीड़ ने कुछ लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। तब से सरकार ऐसे संदेशों के स्रोत का पता लगाने का समाधान चाहती है।

मंत्री ने कहा, मेरी व्हॉट्सएप के सीईओ क्रिस डेनियल्स के साथ सार्थक बैठक हुई है। व्हॉट्सएप ने पूरे देश में जागरूकता फैलाने में जो काम किया है, उसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं…लेकिन भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या तथा बदले की कार्रवाई के तहत अश्लील तस्वीरें बिना साथी के मर्जी के डालने जैसी अहितकर गतिविधियों का समाधान आपको तलाशना होगा, जो पूरी तरह आपराधिक तथा भारतीय कानून का उल्लंघन है।

प्रसाद ने कहा कि उन्होंने व्हॉट्सएप से भारत में कॉरपोरेट इकाई स्थापित करने, शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त करने और फर्जी संदेश की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान तलाशने को कहा है।

ये भी पढ़िए:
– मंदसौर: 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषियों को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा
– सर्वे नतीजों में बतौर प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे, राहुल, केजरीवाल, ममता को छोड़ा पीछे
– युवती को रिझाने के लिए शहर में लगा दिए 300 होर्डिंग, अब पुलिस करेगी युवक पर कार्रवाई
– पाकिस्तान पर कब्जे की तैयारी में चीन, 5 लाख लोगों को बसाने के लिए करोड़ों में खरीदी जमीन

About The Author: Dakshin Bharat