वोडाफोन भी सस्ते स्मार्टफोन से ग्राहकों को लुभाने की रेस में

वोडाफोन भी सस्ते स्मार्टफोन से ग्राहकों को लुभाने की रेस में


नई दिल्ली। सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश कर अपना ग्राहक आधार बढ़ाने और बचाने की रेस में जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन इंडिया भी शामिल हो गई है। उसने 999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन देने की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि सस्ते स्मार्टफोन के लिए उसने मोबाइल फोन निर्माता माइक्रोमैक्स से करार किया है। माइक्रोमैक्स के भारत सीरीज में ‘भारत2 अल्ट्रा’ नाम से यह फोन बाजार में पेश किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले सस्ते स्मार्टफोन की श्रेणी में पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी बेहतर है।

ग्राहकों को पहले 2,899 रुपये में फोन खरीदना होगा और सेवा जारी रखने के लिए 36 महीने तक हर महीने कम से कम कुल 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने पूरे होने पर उसके वोडाफोन एम-पेसा वॉलिट में 900 रुपये और 36 महीने पूरा होने पर 1,000 हजार रुपये वापस मिल जायेंगे। इस प्रकार उसने 999 रुपये में फोन देने का दावा किया है।

About The Author: Dakshin Bharat