एमजी मोटर्स की नई एसयूवी ग्लोस्टर में हैं ये खूबियां

एमजी मोटर्स की नई एसयूवी ग्लोस्टर में हैं ये खूबियां

एसयूवी ग्लोस्टर

नई दिल्ली/भाषा। एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर को बाजार में उतार दिया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपए से 35.38 लाख रुपये के बीच हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपए और 30.98 लाख रुपए हैं। इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख रुपए, 33.98 लाख रुपए और 35.38 लाख रुपए हैं।

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, ‘हमारा मानना है कि ग्लोस्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।’ ग्लोस्टर की प्रतिस्पर्धा टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी।

About The Author: Dakshin Bharat