नई दिल्ली/भाषा। प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नए संस्करण से पर्दा उठाया, जिसे इस साल अक्टूबर में पेश करने की तैयारी है।
एसयूवी बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और इसे नए रंगरूप के साथ तैयार किया गया है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
डीजल संस्करण में 2.2 लीटर का इंजन है, जबकि पेट्रोल संस्करण नए दो लीटर के पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। डीजल इंजन 120 हॉर्सपावर की शक्ति पैदा करेगा, जबकि पेट्रोल इंजन 150 हार्सपावर की शक्ति पैदा करेगा।
एमएंडएम के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि इस मॉडल को भारत में डिजाइन और इंजीनियर किया गया है और यहां तक कि वाहन में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश कलपुर्जों को भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है। इस मॉडल का विनिर्माण कंपनी के नासिक स्थिति संयंत्र में किया जाएगा।