बजाज ने पेश किया बिजली वाला ‘चेतक’, जानिए कीमत और खूबियां

बजाज ने पेश किया बिजली वाला ‘चेतक’, जानिए कीमत और खूबियां

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

मुंबई/भाषा। बजाज ऑटो ने मंगलवार को ‘चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर’ पेश किया है। इसकी बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी।

कंपनी ने कहा कि चेतक के इलेक्ट्रिक के दो संस्करण अर्बन और प्रमीमियम पेश किए जा रहे हैं। ड्रम ब्रेक वाले चेतक अर्बन की शोरूम में कीमत एक लाख रुपए और प्रीमियम संस्करण की कीमत 1.15 लाख रुपए होगी।

इसकी डिलीवरी फरवरी के आखिर में शुरू की जाएगी। शुरुआती चरण में चेतक इलेक्ट्रिक पुणे और बेंगलूरु में ही मिलेगा।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ‘इससे दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होगी।’ ग्राहक चेतक की वेबसाइट पर जाकर 2,000 रुपए देकर बुकिंग कर सकते हैं।

About The Author: Dakshin Bharat