जयपुर/भाषा। दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी बाइक रेडियोन का नया संस्करण बुधवार को बाजार में पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 54,665 रुपए है।
कंपनी के विपणन प्रमुख (कम्यूटर मोटरसाइकल्स) पीयूष सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक साल में कंपनी देश भर में दो लाख रेडियोन बाइक बेच चुकी है। इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका विशेष संस्करण ‘कम्यूटर आफ द ईयर सेलिब्रेशन एडिशन’ पेश किया गया है।
उन्होंने बताया कि विशेष संस्करण में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। इसके दो प्रारूप होंगे जिनकी कीमतें क्रमश: 54,665 रुपए व 56,765 रुपए रहेंगी।
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में कथित मंदी का कंपनी की योजना पर कोई असर नहीं है। उसे आगामी त्योहारी सीजन में ‘बंपर’ बिक्री की उम्मीद है। कंपनी की रेडियोन बाइक में 110 सीसी का इंजन है।
देश-दुनिया की हर खबर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.