मर्सिडीज बेंज ने लांच की स्पोर्ट्स कारें

मर्सिडीज बेंज ने लांच की स्पोर्ट्स कारें

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में स्पोर्ट कार एएमजी जीटी रोडस्टर और एएमजी जीटी आर लांच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: २.१९ करो़ड और २.२३ करो़ड रुपए है।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक रोलांड फोल्गर ने इन दोंनो कारों को यहां लांच करते हुए कहा कि अब भारत में १२ एएमजी कारें उपलब्ध हो गई हैं। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही अत्यधिक सुरक्षित इन दोनों स्पोर्ट्स कार में ४.० लीटर वी८ बीआई टुरबो इंजन है। एएमजी जीटी आर ३.६ सेकेंड में १०० किलोमीटर प्रति घंटे की गति पक़डने में सक्षम है और इसकी अधिकतम गति ३१८ किलोमीटर है। एएमजी जीटी रोडस्टर ४.० सेंकेंड में १०० किलोमीटर प्रति घंटे की गति पक़डने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति ३०२ किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि एएमजी जीटी रोडस्टर के स्पोर्ट कार होने बावजूद कूपे का अनुभव भी मिलता है। अधिकतम ५० किलोमीट प्रति घंटे की गति पर मात्र ११ सेंकेंड में इस कार का रूफ टॉफ खुल जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में स्पोर्ट्स कारों की संभावनाएं बेहतर हुई हैं। इन दोनों कारों को पेश किए जाने से उसकी ओर और अधिक ग्राहक आकर्षित होंगे। इस तरह की कार खरीदने वाले ग्राहकों की औसत आयु ३७ वर्ष है। इस वर्ष अब तक कंपनी १० नये उत्पाद पेश कर चुकी है।

About The Author: Dakshin Bharat