ब्याज दर में कटौती से एसबीआई के शेयरों में उछाल

ब्याज दर में कटौती से एसबीआई के शेयरों में उछाल

नई दिल्ली/ मुंबई। देश के सबसे ब़डे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बचत खातों पर ब्याज दर में आधा प्रतिशत कटौती किए जाने से शेयर बाजारों में इसके शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया । बैंक का शेयर बीएसई में ४.४६ प्रतिशत अर्थात १३.३५ रुपए ब़ढकर ३१२.५५ रुपए पर बंद हुआ। बैंक ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि चालू और बचत खातों में ब़डी राशि जमा हुई है। बचत खाता ब्याज दर में बदलाव से उसे एमसीएलआर की मौजूदा दरें बरकरार रखने में मदद मिलेगी। इससे लघु और मध्यम उद्योग कृषि और सस्ते घर खरीदने के लिए कम रकम का ऋण लेने वालों को लाभ होगा।बैंक ने बचत खातों में एक करो़ड रुपए तक की जमा रकम पर ब्याज दर को चार प्रतिशत से घटाकर साढे़ तीन प्रतिशत कर दिया है। इससे अधिक राशि पर चार प्रतिशत ब्याज जारी रहेगा। बैंक ने कहा है कि आज से ब्याज दर के लिए लिहाज से बचत खातों को दो भागों में बांटा गया है। ब्याज दर में संशोधन इसी फैसले के तहत किया गया है। विश्लेषक बैंक के इस कदम को साकारात्मक बता रहे हैं । उनका कहना है कि बैंक में ९० प्रतिशत बचत खातों में जमा रकम एक करो़ड रुपए से कम है। बैंंक के इस कदम से उसका लाभ और ब़ढने की उम्मीद जताई जा रही है। शेयर बाजारों ने भी एसबीआई के इस फैसले का स्वागत किया है और इसका असर बैँकिंग सूचकांक पर देखा गया। बीएससी का बैंकिंग सूचकांक १.३० प्रतिशत अर्थात ३६५.०६ अंक ब़ढकर २८३८६.५४ अंक पर पहुंच गया। बैंकिंग सूचकांक से जु़डे शेयरों में यस बैंक को छो़डकर अन्य सभी बैंकों के शेयरों ने ब़ढत हासिल की । एसबीआई का शेयर नीचे में २९८.१० रुपए और ऊंचे में ३१३.९० रुपए तक च़ढने के बाद मुंबई शेयर बाजार में कारोबारी की समाप्ति पर ४.४६ प्रतिशत अर्थात १३.३५ रुपए की बढत से ३१२.५५ रुपए पर बंद हुआ।

About The Author: Dakshin Bharat