नोकिया ने भारत में पेश किए अपने स्मार्टफोन

नोकिया ने भारत में पेश किए अपने स्मार्टफोन

नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड की वैश्विक बिक्री के अधिकार रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में तीन स्मार्टफोन पेश किए हैं। एंड्रॉइड पर आधारित नोकिया के ये नए फोन १६ जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत ९,४९९ रुपए से शुरू होगी।कंपनी के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष अजय मेहता ने यहां पत्रकारों से कहा कि नोकिया-३ और नोकिया-५ केवल दुकानों पर उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत क्रमश: ९,४९९ रुपए और १२,८९९ रुपए है। नोकिया-३ बिक्री के लिए १६ जून से उपलब्ध होगा जबकि नोकिया-५ के लिए बुकिंग सात जुलाई से शुरू होगी। इसके अलावा नोकिया-६ कीमत १४,९९९ रुपए होगी जिसकी बुकिंग १४ जुलाई से अमेजन डॉट इन पर शुरू होगी।एचएमडी ने पिछले महीने कंपनी के लोकप्रिय ३३१० फीचर फोन को भारत में उतारा था।

About The Author: Dakshin Bharat