नई दिल्ली। ताइवान की प्रमुख मोबाइल कंपनी आसुस ने बुधवार को ऑनलाइन ब्यूटीफिकेशन तकनीक से लैस अपने नए स्मार्टफोन जेनफोन लाइव को भारत में लांच किया। कंपनी का दावा है कि नए स्मार्टफोन में लगे १.४ माइक्रोमीटर सेंसर और पांच मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरे से उपयोगकर्ता बेहतर फोटो खींच सकेंगे और सोशल मीडिया पर लाइव होने पर भी गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं आएगा। आसुस इंडिया के मोबाइल उत्पाद केंद्र (सिस्टम बिजनेस ग्रुप) के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया, आने वाले समय में लाइव स्ट्रीमिंग की गतिविधियां ब़ढेंगी लेकिन इसके लिए बेहतर ऑडियो-वीडियो गुणवत्ता की जरूरत होगी। इसीलिए आसुस ने कैमरे को बेहतर बनाने के साथ-साथ एमईएमएस तकनीक वाला ड्यूल माइक्रोफोन लगाया है। उन्होंने कहा, सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन ब्यूटीलाइव एप्प के साथ आएगा और इसकी मदद से ऑनलाइन रहते हुए वीडियो की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकेगा। हालांकि, स्मार्टफोन में दो जीबी का रैम और १६ जीबी का इंटरनल स्पेस है, जिसे १२८ जीबी तक ब़ढाया जा सकता है। मोबाइल में २,६५० एमएएच की बैटरी है। क्वालकॉम सक्ैपड्रैगन प्रोसेसर पर चलने वाले स्मार्टफोन में १३ मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है। यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है। कंपनी ने भारत में इसका मूल्य ९,९९९ रुपए रखा है।
आसुस ने लांच किया जेनफोन लाइव स्मार्टफोन
आसुस ने लांच किया जेनफोन लाइव स्मार्टफोन