मारुति ने नई डिजायर उतारी, कीमत 5.45 से 9.41 लाख रुपए

मारुति ने नई डिजायर उतारी, कीमत 5.45 से 9.41 लाख रुपए

NEW DELHI, MAY 16 (UNI):- Kenichi Ayukawa Managing Director and CEO (L)with R S Kalsi Executive Officer (Marketing & Sales)launch Maruti Suzuki New DZIRE car, in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-38U

नई दिल्ली। देश की अग्रणी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को अपने लोकप्रिय मॉडल डिजायर को बेहतर सुविधा और नए रूप में उतारा। नई डिजायर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ५.४५ लाख रुपए से लेकर ९.४१ लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने दावा किया है कि नई डिजायर बहुत ही ईंधन किफायती है। चार वर्ष के अनुसंधान और एक हजार करो़ड रुपए का निवेश नए मॉडल पर किया गया है। मारुति के प्रबंध निदेशक कीनाची आयूकावा और बिक्री एवं विपणन विभाग के कार्यकारी निदेशक आरएस कल्सी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नई डिजायर की डिलीवरी मंगलवार से शुरू हो गई। कंपनी ने इस माह के प्रारंभ में इसकी बुकिंग शुरू की थी। फिलहाल उत्पादन मानेसर संयंत्र में होगा।आयूकावा ने कहा कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखकर निरंतर नए मॉडल ला रही है। नई डिजायर पहले की तुलना में वजन में बहुत कम है और उम्मीद है कि संभावित सेडान उपभोकतओं को अधिक आकर्षित करेगी। नई डिजायर पेट्रोल में १.२ लीटर के सीरिज इंजन के साथ पेश की गई है और २२ किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देगी। पेट्रोल के सात संस्करण हैं।

About The Author: Dakshin Bharat