यामाहा ने नई स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ-आर3 पेश की

यामाहा ने नई स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ-आर3 पेश की

ग्रेटर नोएडा। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ-आर३ पेश की। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ३.४८ लाख रुपए रखी गई है।डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) तकनीक से लैस नई वाईजेडएफ-आर३ यामाहा के चुनिंदा अधिकृत डीलरों के पास उपलब्ध होगी। बॉलिवुड कलाकार और कंपनी के ब्रांड एबेंसडर जॉन अब्राहम की मौजूदगी में ऑटो एक्सपो में नई बाइक को पेश किया गया।यामाहा मोटर इंडिया समूह की कंपनियों के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा कि कंपनी की टीम ने नए मॉडल में डुअल चैनल एबीएस जो़डने का काम किया है ताकि ग्राहकों को बेहतर सवारी अनुभव और अधिक उत्साह प्रदान किया जा सके।डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) तकनीकी फिसलन भरी स़डकों पर भरोसेमंद ब्रेकिंग की सुविधा प्रदान करती है।यामाहा की नई बाइक में ४-स्ट्रोक, ३२१सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat