संगीता मोबाइल्स का बड़ा कदम, ग्राहकों को देगी एयर एंबुलेंस की सेवा

संगीता मोबाइल्स का बड़ा कदम, ग्राहकों को देगी एयर एंबुलेंस की सेवा

बेंगलूरु। मोबाइल फोन्स के खुदरा बिक्री कारोबार में देश की अग्रणी कंपनी संगीता मोबाइल्स ने अपने ग्राहकों को आपातकाली चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हवाई एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी एवियेटर्स एयर रेस्क्यू से हाथ मिलाया है। एवियेटर्स को देश में पहली एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने का श्रेय जाता है। फिलहाल यह कंपनी दक्षिण भारत क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है। एयरबस एच१३० के जरिए एयर एंबुलेंस सेवाएं देने वाली एविएटर्स पूरे देश में यह सेवा देने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने एक इंजन वाले हेलीकॉप्टर्स के स्थान पर दो इंजनों वाले हेलीकॉप्टर्स को एयर एंबुलेंस में तब्दील करने जा रही है। इससे जरूरतमंद ग्राहकों को कंपनी दिन और रात दोनों समय जरूरी सेवा दे सकेगी। फिलहाल यह तीन हजार रुपए के वार्षिक स्स्कक्रिप्शन पर एक व्यक्ति को अपनी सेवाएं दे रही है, जबकि चार लोगों के परिवार को सालाना ६ हजार रुपए का स्स्कक्रिप्शन लेना प़डता है। देश में यह सबसे किफायती एयर एंबुलेंस सेवा है। संगीता मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक एल सुभाष चंद्रा ने बताया, संगीता मोबाइल्स इस सिद्धांत के साथ काम करती है कि इसके ग्राहकों को कंपनी से रिश्ते बनाए रखने में लाभ नजर आना चाहिए्। ग्राहकों को लाभ पहुंचाकर ही कंपनी उनकी वफादारी जीत सकती है। इसी सिद्धांत के कारण आज यह कंपनी खुदरा मोबाइल बिक्री के क्षेत्र में अत्यधिक लोकप्रिय हो चुकी है। एविएटर्स एयर रेस्क्यू के साथ नई भागीदारी से संगीता मोबाइल्स को अपने ग्राहकों के साथ एक मजबूत बंधन विकसित करने में मदद मिलेगी। वहीं, एविएटर्स के प्रबंध निदेशक कैप्टर अरुण शर्मा ने संगीता मोबाइल्स के इस कदम पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे देश में लोगों के बीच एयर एंबुलेंस सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग इस कदम को देखते हुए एविएटर्स की सेवाओं को जीवन की रक्षा के लिए न्यूनतम जरूरत के रूप में स्वीकार करेंगे। कैप्टन शर्मा ने बताया, हमारी कंपनी एयर एंबुलेंस की सेवा को किफायती और आम लोगों की आसान पहुंच के अंदर लाना चाहती है। बाजार की अग्रणी संगीता मोबाइल्स जैसी कंपनियों की साझीदारी से एविएटर्स एयर रेस्क्यू को इस सेवा के बारे में लोगों को पूरी जानकारी देने में मदद मिलेगी। मैं सुभाष को इस कदम के लिए बधाई देना चाहूंगा। देश में नेतृत्व क्षमता के लिए उनके उत्साह से मैं प्रभावित हूं्। जानकारी के मुताबिक, संगीता मोबाइल्स से १० हजार या अधिक कीमत के उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को एक हेलीकॉप्टर एयर एंबुलेंस सदस्यता किट दिया जाएगा। इसमें एविएटर्स की सेवाओं के लिए पंजीयन की चरणबद्ध प्रक्रिया बताई जाएगी। पंजीयन के बाद ई-मेल के जरिए ग्राहकों के पंजीयन की पुष्टि की जाएगी और इसके साथ ही रजिस्टर्ड डाक पते पर सदस्यता कार्ड भेजा जाएगी। यह नि:शुल्क पंजीयन एक वर्ष के लिए वैध होगा और एविएटर्स की सेवाओं के साथ ही अन्य सभी जानकारियां सदस्यता कार्ड पर दी जाएंगी।

About The Author: Dakshin Bharat