फोन-पे में 50 करोड़ डॉलर निवेश करेगी फ्लिपकार्ट

फोन-पे में 50 करोड़ डॉलर निवेश करेगी फ्लिपकार्ट

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ई-भुगतान प्लेटफॉर्म फोन-पे में 50 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की।

कंपनी ने बताया कि यह देश में फिनटेक-भुगतान कंपनियों में अब तक किए गए सबसे अधिक निवेशों में से एक है। इस निवेश राशि का उपयोग फोन-पे की तकनीकी, पहुंच और सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। उसने वर्ष 2015 में फोन-पे का अधिग्रहण किया था और अब तक इसमें साढ़े सात करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश कर चुकी है।

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिन्नी बंसल ने कहा, फिनटेक और ई-कॉमर्स, नए डिजिटल इंडिया के दो सबसे महत्वपूर्ण आयाम हैं। इनकी बागडोर देश की युवा पीढ़ी और तकनीकी के हाथ में है। दोनों आयाम बेहतरीन वृद्धि के माध्यम हैं। हम फोन-पे को भारत की सबसे पसंदीदा डिजिटल भुगतान ऐप बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

About The Author: Dakshin Bharat