मुंबई/भाषा। मतदान बाद के सर्वेक्षणों में राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान दिखाए जाने से बीएसई सेंसेक्स अपराह्न करीब ढाई बजे 1,261 अंक से अधिक की तेजी के साथ 39,000 से ऊपर चल रहा था।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1,261.81 अंक बढ़कर 39,192.58 अंक पर करोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 1,300 अंक से भी अधिक चढ़ गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 381.20 अंक अर्थात् 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,788.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वालों में एसबीआई, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आरआईएल, हीरो मोटो कार्प, एचडीएफसी, वेदांता, एशियएन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज आटो तथा इन्फोसिस में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.