नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार के 12 अहम फैसलों के ऐलान के बाद अब कारोबारियों में इस बात की जिज्ञासा है कि वे आसान तरीके से कर्ज कैसे ले सकते हैं। मोदी की इस घोषणा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू 59 मिनट में आसान कर्ज था। इसे लघु उद्योगों की तरक्की के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
चूंकि अब तक बैंकों से कर्ज लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल और उबाऊ रही है, जिसका फायदा लघु उद्यमों को ठीक तरह से नहीं मिल पाता था। 59 मिनट में कर्ज देने की पहल ने इसे काफी आसान बना दिया है। जानिए, लघु उद्यमों से जुड़े कारोबारी कैसे 59 मिनट में हासिल कर सकते हैं कर्ज।
1. सबसे पहले यह बात समझें कि इस प्रक्रिया के जरिए सभी शर्तें पूरी करने पर आपको कर्ज की मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलने के बाद कर्ज की राशि बैंक खाते में आती है। यदि आवश्यक हुआ तो बैंक भी कुछ जरूरी दस्तावेज मांग सकता है।
2. प्रक्रिया शुरू करने से पहले कुछ खास जानकारी संभाल कर रख लें। जैसे, जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न (एक्सएमएल में) या पैन और डेट ऑफ इनकॉरपोरेशन, पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ में) या नेटबैकिंग क्रिडेंशल्स, निदेशक और मालिक की जानकारी और मालिकाना हक से जुड़े दूसरे दस्तावेज।
3. अब डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स डॉट कॉम वेबसाइट पर जाएं अथवा इस लिंक पर क्लिक कर लॉग इन करें। यहां आपको नाम, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर वगैरह आदि चाही गई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको ओटीपी भेजा जाएगा।
4. इसके अगले चरण में आपके कारोबार से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे। इनका सही जवाब दें।
5. अब आपको अपना जीएसटी नंबर, जीएसटी यूजर नेम और जीएसटी पासवर्ड भरना होगा। इसके बाद आपको अपना टैक्स रिटर्न एक्सएमएल फॉर्मेट में अपलोड करना होगा अथवा आईटीआर क्रिडेंशल्स से भी लॉग इन कर सकते हैं।
6. इसी प्रकार आपको अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा अथवा नेटबैंकिंग क्रिडेंशल्स से लॉग इन कर सकते हैं। इसके अगले चरण में कंपनी के निदेशकों से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
7. अब आपसे कारोबार, कर्ज लेने का मकसद, पिछले कर्ज वगैरह के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। इसका सही जवाब दें।
8. अगर आपने उक्त बातों का जिक्र कर दिया है तो समझें कि इस प्रक्रिया के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके हैं। यहां आपको कई बैंकों के विकल्प दिखाई देंगे। आप किस बैंक से कर्ज लेना चाहते हैं, उसका चयन करें।
9. इस प्रक्रिया के तहत कर्ज लेने के लिए आपको शुल्क के तौर पर 1,000 रुपए और जीएसटी चुकाना होगा। सबकुछ सही होने पर आपको यहां अप्रूवल लेटर मिलेगा, जिसे डाउनलोड करें।
10. इस बात का खास ध्यान रखें कि मांगी गई जानकारी बिल्कुल सही दर्ज की गई है। इसके अलावा वेबसाइट पर लॉग इन करते समय भी सतर्कता बरतें, सही वेबसाइट पर ही जाएं। अक्सर साइबर ठग नकली वेबसाइट से लोगों को झांसा देने की कोशिश करते हैं। उनसे दूर रहें। फर्जी और लुभावनी फोन कॉल से सावधान रहें। फोन पर अपने खाते से संबंधित जानकारी और ओटीपी किसी को भी न बताएं।