नीति आयोग के उपाध्यक्ष बोले- ‘नोटबंदी से नहीं, एनपीए और राजन की वजह से गिरी विकास दर’

नीति आयोग के उपाध्यक्ष बोले- ‘नोटबंदी से नहीं, एनपीए और राजन की वजह से गिरी विकास दर’

rajan and rajiv kumar

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने नोटबंदी और एनपीए पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विकास दर में गिरावट नोटबंदी के कारण नहीं आई। इसके मूल में एनपीए समस्या है। राजीव कुमार ने इसके लिए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों को उत्तरदायी ठहराया है। उन्होंने नोटबंदी के कारण विकास दर में गिरावट के आरोपों का खंडन किया और कहा कि इसका कोई प्रमाण नहीं है जो नोटबंदी और विकास दर में गिरावट के ​बीच कोई संबंध बताए।

राजीव कुमार ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत अवधारणा बताया। उन्होंने कहा, यदि आप विकास दर के आंकड़ों को देखेंगे तो पाएंगे कि यह नोटबंदी की वजह से नीचे नहीं आया, बल्कि छह तिमाही से यह लगातार नीचे जा रहा था। उन्होंने कहा, इसकी शुरुआत 2015-16 की दूसरी तिमाही में हुई थी। उस समय विकास दर 9.2 प्रतिशत थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद हर तिमाही में विकास दर में गिरावट देखी गई। राजीव कुमार ने इसे एक ट्रेंड का हिस्सा बताया, नोटबंदी का झटका नहीं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और विकास दर में गिरावट के बीच प्रत्यक्ष संबंध का कोई प्रमाण नहीं है।

वहीं उन्होंने राजन की कथित गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि विकास दर में गिरावट बैंकिंग क्षेत्र में एनपीए में वृद्धि की वजह से आ रही थी। उन्होंने बताया, जब यह सरकार सत्ता में आई तो आंकड़ा करीब 4 लाख करोड़ रुपए तक जा पहुंचा था। वर्ष 2017 के बीच यह साढ़े 10 लाख करोड़ हो गया था।

ये भी पढ़िए:
– यहां आज भी राधा संग आते हैं श्रीकृष्ण, जिसने भी देखना चाहा, वह हो गया पागल!
– जब बेंगलूरु में कथित ‘चुड़ैल’ के डर से दरवाजे पर लिखते थे यह बात, इसी से जुड़ी ‘स्त्री’ की कहानी
– पाकिस्तान रेंजर्स ने ​अखबार में विज्ञापन छापकर किया हिंदुओं का अपमान! खूब हो रहा विरोध
– प्रेमिका के साथ छुट्टियां मनाने गए थे मंत्री, एक भूल पड़ी भारी, आते ही देना पड़ा इस्तीफा!

About The Author: Dakshin Bharat