दिखने लगा मोदी की कोशिशों का असर, इस बार आयकर रिटर्न में 71% की जोरदार बढ़ोतरी

दिखने लगा मोदी की कोशिशों का असर, इस बार आयकर रिटर्न में 71% की जोरदार बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/वार्ता। आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 31 अगस्त तक भरे गए आयकर रिटर्न की संख्या में 70.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 31 अगस्त, 2017 तक कुल 3.17 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए, जबकि इस साल 31 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 5.42 करोड़ हो गई।

वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त की गई थी। अंतिम दिन करीब 34.95 लाख रिटर्न भरे गए। आयकर रिटर्न भरने की संख्या में सबसे अधिक इजाफा वेतनभोगी कर्मचारियों की श्रेणी यानी आईटीआर-1 और 2 में दर्ज की गई है।

अनुमानित आयकर का लाभ उठाने वाले करदाताओं ने भी इस अवधि में रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न भरा। ऐसे करदाताओं द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न की संख्या 31 अगस्त, 2018 तक 681.69 प्रतिशत बढ़कर 1.17 करोड़ हो गई।

वहीं 31 अगस्त, 2017 तक मात्र 14.93 लाख रिटर्न भरे गए थे। आयकर विभाग के मुताबिक नोटबंदी, करदाताओं को दी गई बेहतर जानकारी और जुर्माना राशि में बढ़ोतरी किए जाने से आयकर रिटर्न की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़िए:
पेमेंट्स बैंक के उद्घाटन पर बोले मोदी- अर्थव्यवस्था को लैंड माइंस पर बैठा गई थी यूपीए सरकार
झुंझुनूं: 3 साल की बच्ची के दुष्कर्मी को 19 दिन में मृत्युदंड, न्यायाधीश ने सुनाई यह मार्मिक कविता
स्वादिष्ट ही नहीं, बहुत गुणकारी भी हैं ये फल, चेहरे पर लगाएंगे तो खूब दमकेगी त्वचा
जिस वादे के लिए सिद्धू ने लगाया था बाजवा को गले, उससे साफ मुकर गया पाकिस्तान

About The Author: Dakshin Bharat