बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए होंडा ने दिए 2 करोड़

बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए होंडा ने दिए 2 करोड़

बेंगलूरु/दक्षिण भारत
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए दिए हैं्। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा को दानराशि का चेक सौंपा गया। अपने आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा, होंडा परिवार कर्नाटक के सभी प्रभावित लोगों के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति व्यक्त करता है। इस भारी आपदा में लोगों ने अपने प्रियजनों, अपने घरों और अपनी आजीविका खो दी है। सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट घराने के रूप में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. ने बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण तबाह हुए बुनियादी ढांचे की बहाली और प्रभावित लोगों के जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मदद करने के लिए अपनी भूमिका निभाने की जरूरत महसूस की। कर्नाटक के डीलरों और ग्राहकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने में होंडा हमेशा आगे रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat