वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स की 250 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ शुरुआत

वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स की 250 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ शुरुआत

सांकेतिक चित्र

मुंबई/भाषा। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता और अन्य एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के चलते बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत मंगलवार को 250 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ हुई।

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 256.08 अंक अथवा 0.68 प्रतिशत बढ़कर 37,942.45 अंक पर चल रहा है। वहीं एनएसई का 50 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 74.35 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,263.55 अंक पर चल रहा है।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 37,688.28 अंक और निफ्टी 11,189.20 अंक पर बंद हुआ था। अमेरिका और चीन के बीच मंगलवार को फिर से व्यापार वार्ता शुरू होनी है। यह इस मई में पहले दौर की वार्ता विफल होने के बाद फिर से शुरू होने वाली बातचीत है।

ब्रोकरों के अनुसार इस बैठक के सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद को लेकर निवेशक संशय में है। हालांकि वैश्विक निवेशकों के बीच धारणा मजबूत देखी गयी, लेकिन उनके भी सावधानी भरे रुख के चलते बाजार में बढ़त थम गई।

इसके अलावा बाजार को बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का भी इंतजार है। इसी बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 704.42 करोड़ रुपए की निकासी की। ब्रेंट कच्चा तेल 0.42 प्रतिशत बढ़कर 63.98 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat