बीएमडब्ल्यू एक्स-7 भारत में पेश, 99 लाख रु. में मिलेंगी ये खूबियां

बीएमडब्ल्यू एक्स-7 भारत में पेश, 99 लाख रु. में मिलेंगी ये खूबियां

बीएमडब्ल्यू एक्स-7

गुरुग्राम/भाषा। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) एक्स-7 को बृहस्पतिवार को भारत में पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 98.9 लाख रुपए है।

कंपनी ने इसके अलावा अपनी सेडान कार 7 सीरीज का नया संस्करण भी पेश किया। यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मौजूद हैं। इसकी कीमत 1.22 से 1.34 करोड़ रुपए के दायरे में है।

कंपनी ने 7 सीरीज का प्लग-इन-हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया है। इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपए (पेट्रोल) और 2.42 करोड़ रुपए (डीजल) है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि एक्स-7 के डीजल संस्करण का उत्पादन स्थानीय स्तर पर चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा जबकि पेट्रोल संस्करण पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) होंगी।

एक्स-7 बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल है। इसका पेट्रोल संस्करण 340 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है। यह शून्य से 100 किमी की रफ्तार मात्र 6.1 सेकंड में पकड़ लेती है।

वहीं, डीजल संस्करण 256 एचपी की पावर देती है और सिर्फ सात सेकंड में शून्य से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। एयर सस्पेंशन से एक्स-7 की ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

About The Author: Dakshin Bharat