नई दिल्ली/भाषा। सार्वजनिक क्षेत्र के ओरएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने विभिन्न अवधि के ऋणों पर ब्याज दर में कटौती की है। कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की यह कटौती मंगलवार से लागू होगी।
शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि वह 11 जून से यह कटौती कर रहा है। इसके बाद बैंक के एक माह और छह माह की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर क्रमश: 8.35 प्रतिशत और 8.60 प्रतिशत रह गई। पहले यह क्रमश: 8.45 और 8.70 प्रतिशत थी।
इसी तरह एक साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है जो अब 8.75 से घटकर 8.70 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने एक दिन और तीन माह के ऋण पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित क्रमश: 8.30 और 8.50 प्रतिशत रखा है।
बैंक की ओर से ब्याज दर में यह कमी रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद की गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो दर को 6 प्रतिशत से घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया था।