शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत

भारतीय मुद्रा

मुंबई/भाषा। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 69.71 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपए को मिला है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी निवेशकों की निकासी का भी असर पड़ा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 69.76 प्रति डॉलर के मजबूत रुख के साथ खुला और जल्द ही इसमें 12 पैसे का सुधार देखा गया। यह डॉलर के मुकाबले 69.71 पर चल रहा है।

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.83 पर बंद हुआ था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 69.62 प्रति बैरल पर चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 304.27 करोड़ रुपए की निकासी की है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat