मुंबई/भाषा। अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार की घोषणाओं का असर सोमवार को भी शेयर बाजार में दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,300 अंक उछलकर 39,000 अंक के स्तर को छू गया। वहीं निफ्टी भी 11,500 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,346.01 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद शुरुआती कारोबार में 1,031.58 अंक यानी 2.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.20 अंक पर चल रहा है।
इसी तरह निफ्टी 263.75 अंक यानी 2.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,537.95 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38,014.62 अंक और निफ्टी 11,274.20 अंक पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स में 1,921.15 अंक की बढ़त देखी गई थी जो पिछले 10 साल में एक दिन में आने वाली सबसे ऊंची तेजी थी।
ब्रोकरों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट कर की दर में कमी की घोषणा के बाद शुक्रवार को बाजार में तेजी देखी गयी। निवेशकों का लिवाली का रुख सोमवार को भी बना रहा और शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गयी।
इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 1.06 प्रतिशत बढ़कर 64.96 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 35.78 करोड़ रुपए की लिवाली की।