बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस फिर से शीर्ष पर, टीसीएस को पछाड़ा

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस फिर से शीर्ष पर, टीसीएस को पछाड़ा

उद्योगपति मुकेश अंबानी

नई दिल्ली/भाषा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़ दिया। आरआईएल के शेयरों में तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण बढ़ गया।

शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 7,95,179.62 करोड़ रुपए हो गया है।

वहीं, टीसीएस का एम-कैप 7,75,092.58 करोड़ रुपए रहा, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूंजीकरण से 20,087.04 करोड़ रुपए कम है।

बंबई शेयर बाजार में रिलायंस का शेयर 6.42 प्रतिशत बढ़कर 1,254.40 रुपए पर बंद हुआ था जबकि टीसीएस का शेयर 1.74 प्रतिशत गिरकर 2,065.60 रुपए पर आ गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के बाद एचडीएफसी बैंक (6,56,546.37 करोड़ रुपए) तीसरे स्थान, हिंदुस्तान यूनिलीवर (4,26,467.98 करोड़ रुपए) चौथे और एचडीएफसी (3,54,270.94 करोड़ रुपए) पांचवें स्थान पर है।

About The Author: Dakshin Bharat