नई दिल्ली/भाषा। निजी क्षेत्र के येस बैंक के शेयर में बुधवार को 13.5 प्रतिशत का उछाल आया। इस तरह की खबरें आई हैं कि डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम बैंक में उसके सह संस्थापक राणा कपूर की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इन खबरों से बैंक के शेयर में उछाल आया।
बंबई शेयर बाजार में येस बैंक का शेयर 13.47 प्रतिशत के लाभ से 71.60 रुपए पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 14.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.55 रुपए पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 12.99 प्रतिशत के लाभ से 71.30 रुपए पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में येस बैंक का शेयर ही सबसे अधिक लाभ में रहा।
बंबई शेयर बाजार में बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,168.22 करोड़ रुपए बढ़कर 18,260.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।