एओ स्मिथ ने लांच किया हीटबॉट वॉटर हीटर

एओ स्मिथ ने लांच किया हीटबॉट वॉटर हीटर

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दुनिया के सबसे बड़े वॉटर हीटर निर्माता एओ स्मिथ कम्पनी ने इनोवेशन ’हीटबोट’ श्रेणी की शुरुआत की। एओ स्मिथ उन्नत तकनीक के साथ भविष्य में आने वाले बदलाव के अनुसार अपने उत्पाद बनाता है। इस उत्पाद की डिजाइन बेहद उत्कृष्ट व भारतीय बाथरुम के लिए नया अवतार है।
इस हीटबोट श्रेणी के लांच के मौके पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक पराग कुलकर्णी ने कहा कि हम इस लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि जिस तरह से उपभोक्ता एक वॉटर हीटर का उपयोग करते हैं् उनके लिए यह एक प्रतिमान बदलाव पैदा करेगा। उपभोक्ताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह नए उत्पाद बनाए गए है। बनाया गया है, जो उन्हें अपने आप में उपयोग का नया अनुभव देगा। उन्होंने बताया कि हीटबॉट एक स्मार्ट टाइमर (ऑटो ऑन और ऑटो ऑफ), एनर्जी मीटर और एक वायरलेस रिमोट जैसे उन्नत तकनीक के साथ बाजार में उतरा है। इस हीटर के अंदर ब्लू डायमंड ग्लास लाइनिंग, उन्नत पीयूएफ तकनीक, ऊर्जा दक्षता के लिए बीईई 5 स्टार रेटिंग की सुविधा इसमें उपलब्ध है। इसका आकार व डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है ताकि कंट्रोल पैनल उपभोक्ताओं के लिए आसान पहुँच प्रदान करें। हीटबॉट 15 व 25 लीटर में मैकेनिकल और डिजिटल कंट्रोल पैनल के साथ आता है।

About The Author: Dakshin Bharat