मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे बढ़कर 71.14 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया मामूली गिरावट के साथ 71.25 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, घरेलू मुद्रा जल्द ही सुधरकर शुरुआती कारोबार में 71.14 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की संभावना से रुपया बृहस्पतिवार को 48 पैसे बढ़कर 71.21 रुपए प्रति डॉलर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। निवेशक पश्चिमी एशिया के घटनाक्रमों से बढ़कर अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत फिसलकर 65.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।