मुंबई/भाषा। रिजर्व बैंक ने सातों दिन 24 घंटे काम करने वाली नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फंड्स ट्रांसफर (नेफ्ट) प्रणाली सोमवार को चालू कर दी। इसके लागू होने के पहले आठ घंटे में करीब 11.40 लाख लेन-देन का निपटान हुआ।
इस प्रणाली को रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे से शुरू किया गया। केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार, इससे किसी भी समय इलेक्ट्रॉनिक रूप से कोष हस्तांतरित किया जा सकेगा।
इसके साथ भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जहां सातों दिन 24 घंटे कितनी भी राशि हस्तांरित की जा सकती है। बयान के अनुसार, देर रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक कुल 11.40 लाख लेन-देन का निपटान हुआ।
आरबीआई ने कहा कि सातों दिन 24 घंटे नेफ्ट उपलब्ध कराने का मकसद प्रत्येक भारतीयों को ई-भुगतान के विभिन्न माध्यमों के जरिए सशक्त बनाना है।