बीजिंग/एपी। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर ऑनलाइन खाद्य पदार्थ मंगवाने वालों की संख्या बढ़ी है। चीन की सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण हासिल करने के लिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है जिसके बाद ऑनलाइन खाद्य पदार्थ बेचने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है।
जनवरी में कोरोना वायरस के मद्देनजर फैक्ट्रियां, रेस्त्रां, सिनेमाघर, कार्यालय और दुकान बंद कर दिए गए थे जिसके बाद ई-कॉमर्स उद्योग यहां तेजी से फलने-फूलने लगा। सरकार कारोबारी गतिविधियां शुरू करना चाहती है लेकिन साथ में उसने यह भी कहा है कि जो लोग घर से काम कर सकते हैं, वह अपने घर में ही रहें।
कुछ शहरों में तो यह नियम तक तय है कि एक दिन में परिवार का एक सदस्य ही घर से बाहर निकलेगा। ऐसे में ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ी है।