सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी ने फिर 9,000 का स्तर हासिल किया

सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी ने फिर 9,000 का स्तर हासिल किया

सांकेतिक चित्र

मुंबई/भाषा। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 900 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई वित्त, आईटी और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों ने की।

कोरोना वायरस महामारी के अपने चरम पर पहुंचने और आगे स्थितियों में सुधार के अनुमानों के चलते दुनिया भर शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ।

सेंसेक्स 30,847.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 925.67 अंक या 3.10 प्रतिशत बढ़कर 30,819.63 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 270.05 अंक या 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,018.80 पर था।

सेंसेक्स में एचडीएफसी सबसे अधिक पांच प्रतिशत बढ़ा, जिसके बाद मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक रहे। सेंसेक्स में एकमात्र एचयूएल में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 173.25 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 29,893.96 पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.45 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,748.75 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,943.41 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

About The Author: Dakshin Bharat