कोरोना वायरस महामारी के काबू में आने की उम्मीद से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी

कोरोना वायरस महामारी के काबू में आने की उम्मीद से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी

सांकेतिक चित्र

हांगकांग/एएफपी। कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह पीड़ित देशों में मृत्यु दर घटने के बाद इस महामारी के काबू में आने की उम्मीद जगी है, जिसके चलते एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई।

हालांकि, ये बीमारी अभी भी अपने घातक रूप में मौजूद है। दुनियाभर में इससे साढ़े बारह लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 70,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक के तापस स्ट्रिकलैंड ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वायरस यूरोप में चरम पर पहुंच रहा है क्योंकि इटली में लगातार दूसरे दिन आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है।

इस खबरों से उत्साहित एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। टोक्यो दो प्रतिशत बढ़ गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया में भी दो प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली।

इसी तरह सियोल में लगभग दो प्रतिशत, हांगकांग में 1.1 प्रतिशत और सिंगापुर, मनीला तथा जकार्ता में एक-एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। हालांकि, कारोबारी अमेरिका में इस महामारी के बढ़ने की आशंका के चलते सतर्क हैं।

About The Author: Dakshin Bharat